Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Travel & Culture

मनमोहक सीढ़ियों से बहते पानी का आनंद लेने के लिए पर्यटन में शामिल करें- अंबोली झरना को

Date : 13-Jun-2024

तो आइए जानते है आपको किस तरह से यहाँ का ट्रिप प्लान करना है – 

अगर आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दीदार करना चाहते हैं, तो यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सावंतवाड़ी रोड स्टेशन है, जिसकी दूरी यहां से 39 किलोमीटर है। अगर आप फ्लाइट से सफर करना चाह रहे हैं, तो निकटतम एयरपोर्ट सिंधु दुर्ग पड़ता है, जिसकी दूरी यहां से 71 किलोमीटर है। वहां से आपको बस या टैक्सी का सहारा लेकर अंबोली पहुंचना होगा।
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement