चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष में मनाया जाने वाला त्यौहार - कामदा एकादशी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Editor's Choice

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष में मनाया जाने वाला त्यौहार - कामदा एकादशी

Date : 13-Jul-2023

 कामदा एकादशी चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धापूर्वक कामदा एकादशी का व्रत करते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ उनके सभी पापों का भी नाश हो जाता है। इस एकादशी को फलदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।

कामदा एकादशी का क्या महत्व

कामदा एकादशी बाकी दूसरे एकादशी से ज्यादा महत्व रखती हैकहा जाता है कि इस दिन हर मंगलमय कार्य पूर्ण होता है। पद्म पुराण के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत करने से ब्रह्महत्या और अनजाने में किए हुए सभी पापों से मुक्ति मिलती है। मान्यताओं के अनुसार सुहागन स्त्रियां यदि कामदा एकादशी का व्रत रखती हैं तो वह अखंड सौभाग्यवती रहती हैं। कामदा एकादशी के व्रत करने कथा सुनने से वाजपेय यज्ञ का पुण्य मिलता है।कामदा व्रत रखने वाले व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है।

कथा

प्राचीनकाल में भोगीपुर नामक एक नगर था। वहां पर अनेक ऐश्वर्यों से युक्त पुण्डरीक नाम का एक राजा राज्य करता था। भोगीपुर नगर में अनेक अप्सराकिन्नर तथा गंधर्व वास करते थे। उनमें से एक जगह ललिता और ललित नाम के दो स्त्री-पुरुष अत्यंत वैभवशाली घर में निवास करते थे। उन दोनों में अत्यंत स्नेह थायहां तक कि अलग-अलग हो जाने पर दोनों व्याकुल हो जाते थे।

एक समय पुण्डरीक की सभा में अन्य गंधर्वों सहित ललित भी गान कर रहा था। गाते गाते उन्हें अपनी पत्नी की याद आ गई और उनके पैरों की गति धीमी हो गई। उनकी जीभ लड़खड़ाने लगी। तब ही पुंडरीक के दरबार में कर्कोटक नाम का एक नाग देवता मौजूद थे। ललित को गाने का आदेश देकर राजा पुंडरीक कर्कोटक नाग देवता के साथ आनंद ले रहे थे। नाग  देवता ने ललित से हुई गलती को पकड़ लियाजिसके बाद राजा पुंडरीक ने उसे राक्षस बनने का श्राप दिया। इतना कहते ही वह गंधर्व राक्षस बन गये। 

 

पुण्डरीक के श्राप से ललित उसी क्षण महाकाय विशाल राक्षस हो गया। उसका मुख अत्यंत भयंकरनेत्र सूर्य-चंद्रमा की तरह प्रदीप्त तथा मुख से अग्नि निकलने लगी। उसकी नाक पर्वत की कंदरा के समान विशाल हो गई और गर्दन पर्वत के समान लगने लगी। सिर के बाल पर्वतों पर खड़े वृक्षों के समान लगने लगे तथा भुजाएं अत्यंत लंबी हो गईं। कुल मिलाकर उसका शरीर आठ योजन के विस्तार में हो गया। इस प्रकार राक्षस होकर वह अनेक प्रकार के दुःख भोगने लगा।

 

जब उनकी पत्नी ललिता को इस बात का पता चला तो वह बहुत दुखी हुई और अपने पति के पीछे जंगल में घूमने लगी। तभी उसे एक आश्रम दिखाई दिया जहां एक मुनि बैठे हुए थे। ललिता वहां पर पहुंच गई। तब मुनि ने ललिता को कामदा एकादशी व्रत के बारे में बताया। मुनि की बात मानकर ललिता ने उनके आश्रम में कामदा एकादशी व्रत किया और व्रत के प्रभाव से उनके पति स्वस्थ हो गये । कामदा एकादशी के लाभ से ललित अपने पापों से मुक्त हो गये और पहले की तरह दिखने लगे ।

 

पूजा विधि

इसके लिए भगवान विष्णु को पीला फूलमालापीला चंदनभोग लगाने के साथ तुलसी दल चढ़ाएं। इसके साथ ही घी का दीपक और धूप जलाकर एकादशी व्रत कथाचालीसा आदि का पाठ करते अंत में विधिवत आरती कर लें। अंत में भूल चूक के लिए माफी मांग लें। दिनभर व्रत रखने के बाद दूसरे दिन शुभ मुहूर्त में पारण कर दें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement