राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर छह आईएएस को मिली जिम्मेदारी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर छह आईएएस को मिली जिम्मेदारी

Date : 08-Nov-2022

रांची, 07 नवम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय 14 और 15 नवम्बर को कार्यक्रम को लेकर छह आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

राष्ट्रपति रांची, खूंटी भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों जिलों से समन्वय स्थापित करने और निर्धारित कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक तैयारी के लिए प्रोटोकॉल मैन्युअल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह पदाधिकारियों को कार्य और दायित्व आवंटित किया गया है। इनमें पेयजल स्वच्छता सचिव मनीष रंजन, जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार, कल्याण सचिव के श्रीनिवासन, निदेशक भू अर्जन उमाशंकर सिंह, निदेशक खान अमित कुमार और मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी को अपने कार्यों के अतिरिक्त राष्ट्रपति दौरे के सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई। सभी अधिकारियों को अलग-अलग कार्य आवंटित किए गए हैं। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार उद्घाटन शिलान्यास,लाभुकों का चयन फोल्डर हैंडबुक की तैयारी इत्यादि के कार्य दिए गए हैं।

इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव वंदना दादेल के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement