पुलवामा, 08 नवंबर (हि.स.)। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके से पुलिस ने मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के कब्जे से एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर के आतंकी को लड्डू अवंतीपोरा में एक विशेष नाके पर गिरफ्तार किया गया है। आतंकी की पहचान सतपोखरेन निवासी आबिद अहमद शेख के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि शेख लश्कर-ए-तैयबा के कमांडरों के निकट संपर्क में था और हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल था। उन्होंने बताया कि थाना खरु में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत