-केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिला सरकारी अस्पतालों में दीं 265 डीएनबी पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल सीटें
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा शिक्षा के नए युग की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने 20 जिला सरकारी अस्पतालों में 265 डीएनबी पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल सीटें देने के सरकार के फैसले की सराहना की और कहा कि यह जम्मू और कश्मीर में युवाओं को सशक्त बनाने और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “यह जम्मू और कश्मीर में युवाओं को सशक्त बनाने और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रयास है!”
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में चिकित्सा शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत हो रही है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पतालों में 265 डीएनबी पीजी सीटें दी हैं। इससे जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल सेवाओं के विस्तार का पहला चरण था। दूसरे चरण में पीजी की अधिक सीटें दी जाएंगी। उन्होंने इस कार्य के लिए डीएनबी की टीम को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिला सरकारी अस्पतालों में 265 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें दे दी हैं। डीएनबी पीजी सीटों में से 50 प्रतिशत सीटें स्थानीय इन-सर्विस डॉक्टरों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। सरकार के इस कदम से अब जम्मू-कश्मीर के डॉक्टरों को अपने क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का अवसर मिल सकेगा। इससे पहले पीजी की पढ़ाई के लिए जम्मू-कश्मीर के छात्रों को देश के दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था। पहले यह सुविधा राज्य में मौजूद नहीं थी। अब जिला अस्पतालों में इसके लिए सीटें निर्धारित कर दी गईं हैं, जिससे यहां के चिकित्सकों को सुविधा हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील