नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी वोट जोड़ने के लिए हिंदू भावनाओं पर चोट करने से पीछे नही हैं।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक समय पर कांग्रेस के लोग ये कहते थे कि हिंदू आतंकवादी है, हिंदू तालिबानी है और हिंदू बोकोहराम है। ये कारनामें भारत की राजनीति के सबसे पुरानी पार्टी के हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के कान में मंत्र फूंक रहे हैं कि वोट जोड़ने के लिए हिंदू भावनाओं और अस्मिता पर चोट करना हो तो पीछे मत रहना।
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी दल की फितरत केवल ये है कि सेक्युलरिज्म का अर्थ, हिंदू धर्म के प्रति घृणा और अपमान के भाव की अभिव्यक्ति करना है। उन्होंने कहा कि कितना दुख का विषय है कि आजादी की अमृत महोत्सव के वर्ष में कांग्रेस के अंदर ये कितना विष भरा हुआ है। ये सेक्युलर राजनीति के जो प्रवर्तक हैं, चाहे वो सबसे पुराने हों या सबसे नए हों, उनकी फितरत नहीं बदली है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत