संजय राऊत की जमानत पर कोर्ट का फैसला देश के लिए दिशादर्शक: उद्धव ठाकरे | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

संजय राऊत की जमानत पर कोर्ट का फैसला देश के लिए दिशादर्शक: उद्धव ठाकरे

Date : 10-Nov-2022

मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.)। शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय राऊत की जमानत के बारे में कोर्ट का निर्णय देश के लिए दिशादर्शक है। इस निर्णय ने यह साबित कर दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है। जो काम पुलिस का है, वहां जबरन ईडी को भेजा जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि क्या ईडी बंद कर देना चाहिए, यह बात सोचने का वक्त आ गया है।

शिवसेना नेता और राज्य सभा सदस्य गुरुवार को शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने बांद्रा स्थित उनके आवास पर गए थे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे और संजय राऊत मौजूद थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय राऊत लड़ने वाले नेता हैं। उन्हें धमकी दी गई थी लेकिन उन्होंने शिवसेना छोड़ने की बजाय लड़ना पसंद किया, इसी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा । इसके आगे भी संजय राऊत को झूठे मामलों में फंसाया जा सकता है। उद्धव ठाकरे ने कल का कोर्ट का निर्णय जो शिवसेना छोड़कर गए हैं, उनके लिए भी दिशादर्शक है। देश में कानून व्यवस्था अभी भी जीवित है। कर नहीं तो डर नहीं। उन्होंने कहा कि कितनी भी साजिश हो, शिवसेना झुकेगी नहीं । कोर्ट पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोर्ट के फैसले को जिस तरह ईडी ने मानने से इनकार कर दिया, वह आश्चर्यजनक है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement