नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में तमिलनाडु के चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुवल्लूर, थिरुपुर, नीलगिरी, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और नागपट्टिनम सहित 8 जिलों के 43 स्थानों और केरल के पलक्कड़ जिले के एक स्थान पर छापेमारी की।
मामला 23 अक्टूबर को लगभग सुबह चार बजे कोयंबटूर जिले के कोट्टल ईश्वरन मंदिर के सामने विस्फोटकों से लदी कार में हुए बम विस्फोट से संबंधित है। प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी जेम्शा मुबीन आईएसआईएस की शपथ लेने के बाद आत्मघाती हमलों को अंजाम देने और एक विशेष धार्मिक विश्वास के प्रतीकों और स्मारकों को व्यापक नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा था। उसका इरादा समाज के एक विशेष वर्ग के बीच हमला कर आतंक पैदा करना था। 27 अक्टूबर को एनआईए ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
एनआईए की आज की छापेमारी के दौरान संदिग्धों के घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। इस मामले में अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी व्यक्तियों ने सनसनीखेज आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए मृतक जेम्शा मुबीन के साथ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज के निर्माण के लिए विभिन्न रसायनों और अन्य सामग्रियों की खरीद की थी। मामले में आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप