तुलसी माला दिया व दीप प्रज्वलित किया
भुवनेश्वर, 10 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचीं और महाप्रभु के दर्शन किये। वह श्रीमंदिर में लगभग 30 मिनट रहीं।
राष्ट्रपति के कुल के पंडा ने बताया कि उन्होंने महाप्रभु को तुलसी माला दी तथा दीप प्रज्वलन किया। महाप्रभु के दर्शन के समय राष्ट्रपति की आंखें नम हो गईं। इसके बाद उन्होंने मा विमला व महालक्ष्मी के दर्शन किये। अंत में उन्होनें रजिस्टर में दस्तखत किये। सेवायतों ने उनको आशीर्वाद दिया । राष्ट्रपति ने कहा कि वह बार बार पुरी आकर महाप्रभु के दर्शन करेंगी ।
राष्ट्रपति मुर्मू प्रोटोकल को तोड़ते हुए बड दांड (मंदिर की ओर जाने वाली सड़क) पर पैदल चल कर गईं। तालबणिआ हेलीपैड पर उतरने के पश्चात वह कार से आयीं लेकिन मेडिकल चौक पर कार से उतर गईं। वहां हाथों को ऊपर उठाकर उन्होंने महाप्रभु के प्रति भक्तिभाव का प्रदर्शन किया। वहां से पैदल श्रीमंदिर की ओर निकलीं और बीच में विद्यालय के छात्र छात्राओं को देख कर वह उनके पास गईं और उनसे मिल कर उनके साथ फोटो खिंचवाई।
मंदिर के पास पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने अरुण स्तंभ को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पैर प्रक्षालन स्थान पर जाकर उन्होंने अपने पैर धोये। इसके बाद मंदिर की 22 सीढ़ियों से हो कर मंदिर में प्रवेश किया। प्रत्येक सीढ़ी को स्पर्श कर उन्होंने प्रणाम किया। मंदिर के सिंहद्वार के सामने उन्होंने सिर लगाकर प्रणाम किया। उनके साथ राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, डा संबित पात्रा व राष्ट्रपति की बेटी भी उपस्थित थीं। पुरी के महाराजा दिव्यसिंह देव ने मंदिर से सिंहद्वार के निकट उनको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/दधिबल