मॉरीशस में भी उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों की गूंज | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

मॉरीशस में भी उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों की गूंज

Date : 10-Nov-2022

 -भोजपुरी फिल्म वध के प्रीमियर शो समारोह में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों का किया गया प्रचार-प्रसार

लखनऊ, 10 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों की गूंज सिर्फ उत्तर प्रदेश और देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है। मारीशस में एसआर इंफोटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘वध’ के प्रीमियर शो समारोह में प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व प्रदेश के विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार किया गया। उत्तर प्रदेश की फिल्म पॉलिसी से प्रभावित मारीशस सरकार यूपी में 15 से 20 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। इस पर वार्ता करने के लिए मारीशस सरकार की ओर से प्रतिनिधि नवम्बर में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि से चर्चा करने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि वध टीम द्वारा मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन से भेंट के दौरान उन्हें रामजन्मभूमि का मॉडल, जय श्रीराम अंकित एक अंगवस्त्रम तथा यूपी की फिल्म पॉलिसी किताब भेंट की गई। हिन्दू हाउस में आयोजित मारीशस के राष्ट्रीय दीवाली उत्सव में प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ को भी मंदिर का मॉडल, अंगवस्त्रम और पुस्तक भेंट की गई।

समारोह के उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री अविनाश तिलक ने यूपी की फिल्म पॉलिसी की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार के सहयोग से गिरमिटिया प्रवासियों के जीवन पर कॉमर्शियल फिल्म बनाने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement