शिमला, 11 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन 12 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए यह वैतनिक अवकाश होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील