शोपियां, 11 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां मुठभेड़ में सुबह मारा गया विदेशी आतंकी पिछले आठ महीनों से जिले में सक्रिय था और मुठभेड़ में उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।
शुक्रवार को शोपियां में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तनुश्री ने बताया कि मारे गए विदेशी आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 8 महीने से इलाके में सक्रिय था। उन्होंने कहा, ‘पिछले कई दिनों से हमें शोपियां में आत्मघाती हमले और लक्षित हत्याओं के बारे में खुफिया जानकारी मिल रही थी और आज मुठभेड़ में दौरान उसका मारा जाना हमारे लिए एक बड़ी सफलता है।’
उन्होंने कहा कि उन्हें चौधरी गुंड की घटना के बारे में कुछ सुराग मिले हैं, जिसमें एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण की मौत हो गई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि हमला लश्कर-ए-तैयबा ने किया था, जबकि कामरान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। तनुश्री ने यह भी कहा कि कामरान ए प्लस श्रेणी का आतंकी था और आगे की जांच यह पता लगाने के लिए की जा रही है कि वह किन मामलों में सीधे तौर पर शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान