दिल्ली एनसीआर में लागू रहेगा जीआरएपी तीन के दिशा-निर्देश, सीएक्यूएम की उपसमिति ने लिया फैसला | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

दिल्ली एनसीआर में लागू रहेगा जीआरएपी तीन के दिशा-निर्देश, सीएक्यूएम की उपसमिति ने लिया फैसला

Date : 12-Nov-2022

 नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) की तीन के नियम जारी रखने के निर्देश दिए हैं। ग्रैप -3 के नियमों के अनुसार राजधानी में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

प्रदूषण को लेकर की गई सीएक्यूएम की उपसमिति की बैठक में जीआरएपी तीन की सिफारिशें जारी रखने पर सहमति जताई। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में पिछले दो दिनों में समग्र एक्यूआई 260 से 346 तक दर्ज किया गया है। इसके साथ पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के साथ उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह दिल्ली के एक्यूआई को बढ़ा सकती है। इसलिए दिल्ली में अभी भी सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। उप-समिति स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और नियमित आधार पर वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

 
 
 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement