शिवसेना (उबाठा) के सांसद गजानन कीर्तिकर बालासाहेब की शिवसेना में शामिल | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

शिवसेना (उबाठा) के सांसद गजानन कीर्तिकर बालासाहेब की शिवसेना में शामिल

Date : 12-Nov-2022

 मुंबई, 11 नवंबर (हि. स.)। शिवसेना (उबाठा) के सांसद गजानन कीर्तिकर बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो गए। बालासाहेब की शिवसेना में सांसद गजानन कीर्तिकर का स्वागत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। सीएम शिंदे ने कहा कि गजानन कीर्तिकर के उनकी पार्टी में आने के बाद पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत करने की उनकी चिंता दूर हो गई है।

शिवसेना (उबाठा) के सांसद गजानन कीर्तिकर शुक्रवार को शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने उनके शासकीय आवास पर गए थे। इसके बाद गजानन कीर्तिकर मुख्यमंत्री की गाड़ी में ही प्रभादेवी स्थित रवींद्र नाट्य मंदिर में पहुंचे। इसके बाद गजानन कीर्तिकर ने बालासाहेब की शिवसेना में प्रवेश लिया। मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गजानन कीर्तिकर का पार्टी में स्वागत किया है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि गजानन कीर्तिकर बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक थे। उन्होंने शिवसेना को जन जन तक पहुंचाने का काम किया था। कीर्तिकर के उनकी पार्टी में आने से उन्हें एक अलग ताकत मिली है। इससे उनकी पार्टी हर स्तर पर मजबूत होगी। गजानन कीर्तिकर बिना किसी शर्त के उनकी पार्टी में आए हैं। इसलिए पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शिवसेना (उबाठा) के 40 विधायक और12 सांसद बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। आज शिवसेना (उबाठा) के सांसद गजानन कीर्तिकर बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो गए हैं। इस तरह शिवसेना (उबाठा) के 18 सांसदों में से अब 13 सांसद बालासाहेब की शिवसेना में शामिल हो गए हैं। यह उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement