ट्रैकिंग पर निकला अमेरिकी पर्यटक लापता, एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

ट्रैकिंग पर निकला अमेरिकी पर्यटक लापता, एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान

Date : 14-Nov-2022

धर्मशाला, 14 नवंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के साथ लगते नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक के रास्ते ट्रैकिंग पर निकला एक अमेरिकी पर्यटक लापता हो गया है। करीब एक सप्ताह पूर्व ट्रेकिंग पर निकले इस पर्यटक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया है। 

अमेरिका निवासी पर्यटक मैक्समिलियन लोरेंज नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था। वह सात नवंबर को फुलमून के दिन गुना माता ट्रैक पर गया था। अगले दिन आठ नवंबर को उसने संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया। अभी मौसम खराब चल रहा है, इसलिए उसका पता नहीं चल पाया है। 

एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त पर्यटक को खोजने के लिए टीम भेजी गई है लेकिन मौसम खराब होने के कारण फिलहाल उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। 

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement