नई दिल्ली 14 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में इवेंट कंपनी ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के पूर्व सीईओ विजय नायर और हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। दोनों आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे थे।
ईडी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब के कारोबार में शामिल विक्रेताओं, वितरकों और कथित बिचौलियों से जुड़े परिसरों पर कई छापे मारे थे।
ईडी के अधिकारी के अनुसार नायर और बोइनपल्ली इसी मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से जुड़ी एक विशेष अदालत से उनकी हिरासत की मांग की थी। इसके बाद ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की है।
मामले से संबंधित सीबीआई की प्राथमिकी में अभियुक्त के रूप में बोइनपल्ली का नाम नहीं है। हालांकि उनके कथित सहयोगी अरुण रामचंद्र पिल्लई का नाम है। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि पिल्लई इंडोस्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू से नायर के माध्यम से अनुचित आर्थिक लाभ एकत्र करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा