नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स)। केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। ये लगातार तीसरी बार है, जब संजय कुमार मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है।
सरकार की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने ईडी के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल में एक साल की अवधि (18 नवंबर 2022 से 18 नवंबर 2023 तक) के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है। मिश्रा की नियुक्ति 19 नवंबर, 2018 को ईडी के निदेशक के रूप में की गई थी। ईडी निदेशक के रूप में यह उनका पांचवां साल होगा।
दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल एक अध्यादेश लाई थी जिसमें ईडी और सीबीआई के निदेशकों का कार्यकाल दो साल की अनिवार्य अवधि के बाद तीन साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस अध्यादेश लाने के कुछ दिनों बाद 17 नवंबर को दूसरी बार ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 18 नवंबर, 2022 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि 60 वर्षीय संजय कुमार मिश्रा आयकर (आईटी) कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। सरकार ने 19 नवंबर, 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया था। सरकार ने लगातार तीसरी बार उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। ईडी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर