नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र, मानवाधिकार और आर्थिक प्रगति के लिए नासूर है और कोई भी देश इसे अकेले नहीं हरा सकता। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए दुनिया के देशों को एकजुट होने की अपील की।
शाह आज यहां आतंकवाद के वित्तपोषण का मुक़ाबला विषय पर तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रीस्तरीय सम्मेलन के ‘आतंकवाद और आतंकवादियों को वित्त उपलब्ध कराने की वैश्विक प्रवृत्ति’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि उनका स्पष्ट मानना है कि आतंकवाद लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के ख़िलाफ़ नासूर है, जिसे जीतने नहीं देना है । उन्होंने कहा कि कोई भी एक देश या संगठन आतंकवाद को अकेला नहीं हरा सकता।
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि अभी हाल में ही सामाजिक गतिविधि की आड़ में युवाओं को कट्टरपंथ बनाकर और उन्हें आतंक की तरफ धकेलने की साजिश करने वाली एक संस्था को बैन किया है। मेरा मानना है कि हर देश को ऐसी संस्था को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजीत