Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

National

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर फिर हंगामा, बाहर निकाले गए भाजपा विधायक

Date : 07-Nov-2024

 श्रीनगर, 07 नवंबर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को भी भाजपा और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों के बीच अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर विवाद जारी रहा। दोनों पक्षों में नारेबाजी के बीच हाथापाई भी हुई, जिसके बाद मार्शल ने कुछ भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाला। लगातार हंगामा जारी रहने पर पहले स्पीकर को सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद भी विवाद शांत न होने पर सदन को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के ख़िलाफ बुधवार को एक प्रस्ताव पारित हुआ था। इस पर कल भी सदन में हंगामा हुआ था और हाथापाई की नौबत आ गई थी। इसके बाद सदन की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित की गई थी। आज विधानसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सदन में पारित प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद स्पीकर को सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में हंदवाड़ा विधायक सज्जाद लोन, लंगेट विधायक शेख खुर्शीद, पीडीपी विधायकों और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई हुई।

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता ने बोलना शुरू किया, लेकिन उन्हें स्पीकर ने रोक दिया और कहा कि उन्हें अपनी बारी आने पर बोलने दिया जाएगा। स्पीकर ने विपक्ष के नेता से कहा कि आप कानून और नियमों से ऊपर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सीट पर बैठिए। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि वह कुछ सदस्यों की गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं और उनसे कहा कि वह उन पर दबाव न डालें। सुनील ने सत्ताधारी पार्टी पर विशेष दर्जे के नाम पर लाखों लोगों की हत्या करवाने का आरोप लगाया, जिस पर सत्ता पक्ष भड़क गया।

भाजपा नेता सुनील शर्मा के भाषण के दौरान एआईपी विधायक खुर्शीद शेख ने बैनर आर्टिकल 370 का बैनर लहराया। भाजपा विधायक जोरदार विरोध करते हुए खुर्शीद शेख से भिड़ गये और बैनर को छीनकर टुकड़े-टुकड़े कर दिया। इस दौरान बैनर को बचाने के लिए सज्जाद लोन और पीडीपी के पारा वहीद ने छीना-छपटी की, लेकिन पोस्टर को बचा नहीं पाये। इसके बाद नारेबाजी और हंगामा के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और हाथापाई हुई, जिसमें भाजपा के 3 विधायक घायल हो गए। स्पीकर ने भाजपा विधायकों को मार्शल के ज़रिए बाहर निकालने का आदेश दिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement