पूर्व विधायक की स्मृति में सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन,डीआईजी ने किया उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

National

पूर्व विधायक की स्मृति में सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन,डीआईजी ने किया उद्घाटन

Date : 14-Jan-2025

 अररिया, 14 जनवरी। महिषाकोल यूथ फाऊंडेशन के बैनर तले जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महिसाकोल गांव में स्वर्गीय पूर्व विधायक मो.यासीन के स्मृति में भव्य सेमिनार सह मुशायरा का आयोजन किया गया।

एकदिवसीय कार्यक्रम में जहां स्कूली बच्चों ने दिन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वहीं अररिया जिला बनाओ संघर्ष समिति के सचिव मोहम्मद यासीन और उनके साथियों के जिला निर्माण को लेकर संघर्षों की जा करी दी गई। 14 जनवरी 1990 को याद करते हुए अरसद अनवर अलीफ ने बताया कि उस वक्त जब अररिया जिला बनने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रजी कर रहे थे तो उस समय मंचासिन शख्सियतों में जिला बनाने में योगदान करने वाले पूर्व विधायक मोहम्मद यासीन, पुर्व सांसद मोहम्मद हलीम, श्रीदेवी झा और रामेश्वर यादव चारों मुख्यमंत्री के साथ मंच पर थे।

जिला बनाओ संघर्ष समिति के स्थापना से लेकर जिला बनाये जाने के घोषणा तक जिला के इन सपूतों का बहुत संघर्ष और महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है। संध्या बेला सूफी गीत संगीत का बेहतरीन मंच सजा गायक रामानंद सागर और अलाउद्दीन खान और उम्मे ज़ैदी ने अपने मधुर संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुशायरे की महफ़िल सजी शमा रौशन मरहूम मोहम्मद यासीन की याद में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया एएसपी रामपुकार सिंह, स्वर्गीय मो.यासीन के पुत्र डीएसपी कैसर यासीन, जावेद इकबाल,अवेश यासीन, परवेज आलम,जिला पार्षद शबा फैसल ,फैसल जावेद यासीन,एवं आफताब फिरोज़ मंचासीन रहे। मुशायरे की निज़ामत शायर काज़मी पटनावी ने किया और देर रात तक सीमांचल के मशहूर शायर तबरेज़ हासमी, उत्तर प्रदेश से आई शायरा निकहत मुरादाबादी, सुल्तान जहां, पड़ोसी देश नेपाल से आए शायर फैयाज फैजी नेपाली,बारी ज़ख़्मी, इमरान हामिद के शायरी पर वाह-वाह होता रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन नरसिंह नाथ मंडल और मुशीर आलम ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर फाउंडेशन के कार्यकर्ता मो.गाजी, पैगाम, अख्लाक, सरफराज नसीम,कौनेन, मो.नेहाल,ग़ालिब, तौफीक,नवेद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement