पश्चिम बंगालः पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दो गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पश्चिम बंगालः पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दो गिरफ्तार

Date : 08-Jul-2025

कोलकाता, 08 जुलाई। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकवाद से जुड़े एक गंभीर मामले का भंडाफोड़ करते हुए बर्दवान से दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये दोनों एनजीओ की आड़ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों की पहचान मुकेश रजक और राकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मुकेश बर्दवान के पास स्थित पानागढ़ के कैनल रोड का निवासी है और मेमारी इलाके में एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ा था। वहीं, राकेश कुमार कोलकाता के भवानीपुर का रहने वाला है और उसी एनजीओ के जरिए बर्दवान में किराये के मकान में रहते हुए जासूसी गतिविधियों में शामिल था।

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ये लोग मोबाइल सिमकार्ड के ओटीपी साझा कर विदेशी खुफिया एजेंसी को सूचनाएं भेजते थे। इसके बदले में उन्हें पैसे मिलते थे। मंगलवार को एचडीएफसी केयर से मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने देर रात कार्रवाई करते हुए पहले मुकेश रजक को एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया, जहां वह इलाज करवा रहा था। इसके बाद राकेश कुमार को मेमारी स्थित उसके किराये के घर से पकड़ा गया।

एसटीएफ को आशंका है कि यह मामला किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। अब अधिकारियों की कोशिश है कि पूछताछ के जरिए इस नेटवर्क की गहराई और अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा सके।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement