दिल्ली विश्वविद्यालय: पीएचडी परिणाम में देरी पर एबीवीपी ने किया हिंदी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

दिल्ली विश्वविद्यालय: पीएचडी परिणाम में देरी पर एबीवीपी ने किया हिंदी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

Date : 08-Jul-2025

नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025 । दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पीएचडी नामांकन परिणामों में हो रही देरी और प्रशासनिक लापरवाहियों के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएचडी में नामांकन के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया था, उनके परिणाम जानबूझकर लटकाए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है बल्कि उनका पूरा शैक्षणिक और करियर प्लान भी प्रभावित हो रहा है।

एबीवीपी की प्रदेश सह-मंत्री अपराजिता ने कहा कि हिंदी विभाग को छात्रों के हित में काम करना चाहिए, लेकिन यहां तो छात्र खुद को उपेक्षित और अनसुना महसूस कर रहे हैं। अगर विभाग ने जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो एबीवीपी यह मुद्दा कुलपति कार्यालय तक ले जाएगी और छात्रों के हक की लड़ाई जारी रखेगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement