मुंबई, 15 जुलाई । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्हाेंने मंगलवार सुबह 79 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। धीरज के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशंसक और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने की गई थी।धीरज पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें एक दिन पहले ही निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। परिवार ने इस दौरान लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की थी और साथ ही आग्रह किया था कि इस मुश्किल समय में उनकी निजता का सम्मान किया जाए। जिंदगी और मौत की इस जंग में अंततः धीरज कुमार हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली। इस संबंध में अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे हैं और अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं। धीरज कुमार की यह असमय विदाई फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
धीरज कुमार का फिल्मी करियरधीरज कुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने वर्ष 1970 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई। इस दौर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974) जैसी क्लासिक फिल्म में उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी, जिसमें वह मनोज कुमार और जीनत अमान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आए थे। इसके अलावा धीरज कुमार ने 'स्वामी', 'क्रांति' और 'हीरा पन्ना' जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने पंजाबी सिनेमा में भी बतौर लीड एक्टर काम किया और अपने अभिनय के दम पर वहां भी लोकप्रियता हासिल की। अपने लंबे करियर में उन्होंने फिल्म जगत के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की और अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।
फिल्मों के साथ-साथ धीरज कुमार ने छोटे पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्रिएटिव आई लिमिटेड के ज़रिए कई यादगार और लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज़ का निर्माण किया। खासतौर पर पौराणिक और भक्ति आधारित धारावाहिकों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनके बैनर के तहत 'ओम नमः शिवाय', 'श्री गणेश', 'जय संतोषी मां' और 'जप तप व्रत' जैसे लोकप्रिय धारावाहिक बनाए गए, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद किए गए और लंबे समय तक टीवी पर प्रसारित होते रहे। धीरज कुमार का यह योगदान भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक अहम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।