महाकुंभ 2025: हर हर गंगे के साथ शुरू हुआ प्रथम अमृत स्नान | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

Travel & Culture

महाकुंभ 2025: हर हर गंगे के साथ शुरू हुआ प्रथम अमृत स्नान

Date : 14-Jan-2025

 प्रथम अमृत स्नान के मौके पर अखाड़ों के संतो का दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब

महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी ।
हर हर महादेव , हर गंगे के जयकारे के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान शुरू हो चुका है। मंगलवार भोर में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अपनी प्राचीन परम्पराओं एवं बैंड बाजे के साथ भव्‍य

दिव्य रथों पर सवार होकर अखाड़ों के प्रमुख संत एवं नागा सन्यासी पतित पावनी मां गंगा के संगम तट पर पहुंचे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। अखाड़ों के संत धर्म ध्वजा लेकर चल रहे हैं।

हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा संगम तट गुंजायमान हो गया। अखाड़ों के संतों का भव्य शाही स्नान देखने वाले लाखों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। नागा संत एवं अखाड़ों के प्रमुख संतों के स्नान शुरू होते ही संगम तट पर बने हर घाट पर लाखों स्नानार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गई है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement