देहरादून, 28 नवंबर । आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा 2025 1 दिसंबर से पूर्णतः बंद कर दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए धारचूला के उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियोज़ एवं बीआरओ से मिली रिपोर्ट के अनुसार पार्वती कुण्ड क्षेत्र में तापमान बेहद गिर चुका है और बर्फ जमना शुरू हो गई है, जिससे अब यह मार्ग असुरक्षित हो गया है।
उन्हाेंने बताया कि रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों से स्थानीय लोगों का पलायन प्रारंभ हो चुका है और यात्रा के लिए आवश्यक इनर लाइन परमिट के लिए आवेदन संख्या भी अत्यंत कम है। पिछले वर्ष 2024 में भी यह परमिट 15 नवंबर से बंद किया गया था। उन्हाेंने बताया कि
इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने आदि कैलाश–ओम पर्वत यात्रा–दर्शन 2025 के लिए जारी किए जाने वाले इनर लाइन परमिट को 1 दिसंबर से बंद करने का निर्णय लिया है।
