टेलिग्राम और X की ऐतिहासिक डील: अब Telegram पर भी मिलेगा Grok चैटबॉट, जानें क्या कुछ बदलने वाला है
एलन मस्क की AI कंपनी xAI और लोकप्रिय चैटिंग ऐप Telegram के बीच एक बड़ी और ऐतिहासिक साझेदारी हो गई है। इस डील के तहत, मस्क का मशहूर AI चैटबॉट Grok अब सीधे टेलिग्राम ऐप में इंटीग्रेट किया जाएगा। इसका मतलब है कि अब टेलिग्राम यूज़र्स चैट करते समय भी स्मार्ट AI की मदद ले सकेंगे।
टेलिग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव ने खुद इस डील की पुष्टि की है और बताया कि यह पार्टनरशिप एक साल के लिए की गई है। इसका सीधा फायदा टेलिग्राम के एक अरब से ज़्यादा यूज़र्स को मिलेगा।
डील की मुख्य बातें:
-
Grok चैटबॉट को टेलिग्राम में इनबिल्ट किया जाएगा।
-
इस साझेदारी के तहत Telegram को 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलेगी।
-
xAI की सब्सक्रिप्शन आय का 50% हिस्सा टेलिग्राम को मिलेगा।
-
यह डील टेलिग्राम को सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप से आगे बढ़ाकर AI-पावर्ड सुपर ऐप बनने की दिशा में ले जाएगी।
यूज़र्स को मिलेंगे ये स्मार्ट AI फीचर्स (जून 2025 से):
-
Smart Text Editing:
भेजे गए मैसेज को AI की मदद से टोन बदलकर एडिट करें या उसमें नई जानकारी जोड़ें। -
Chat Summaries:
लंबी बातचीत का सारांश एक झलक में पाएं। -
Document Summarization:
कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने से पहले या बाद में उसका निचोड़ पढ़ सकेंगे। -
Link Insights:
लिंक खोले बिना ही जानें कि उसमें क्या है। -
Fact Check:
खासतौर पर टेलीग्राम चैनलों के लिए – किसी भी जानकारी की सच्चाई को शेयर करने से पहले जांचें। -
Sticker और Avatar Creation:
AI से बनाएं अपने कस्टम स्टिकर और प्रोफाइल पिक्चर।
क्या सबके लिए होगा उपलब्ध?
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये सभी AI फीचर्स सभी यूज़र्स को मुफ्त में मिलेंगे या केवल Telegram Premium मेंबर्स के लिए होंगे। आने वाले हफ्तों में इस पर और जानकारी सामने आएगी।
Grok कहां मिलेगा?
-
Grok को टेलिग्राम ऐप के चैट टैब में पिन किया जाएगा ताकि यूज़र्स आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें।
-
सर्च बार भी अब AI चैटबॉट से जुड़ा होगा, जिससे सवाल पूछना और जानकारी पाना पहले से कहीं आसान हो जाएगा।
क्या बदलेगा?
इस डील से साफ है कि Telegram अब सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं रहेगा। यह अब AI की ताकत से लैस एक ऐसा सुपर ऐप बनने जा रहा है, जहां चैटिंग के साथ-साथ स्मार्ट फीचर्स का अनुभव भी मिलेगा। एलन मस्क और पावेल ड्यूरोव की यह साझेदारी टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई नए ट्रेंड सेट कर सकती है।