प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से काशी तमिल संगमम 2025 का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि काशी तमिल संगमम काशी और तमिलनाडु के बीच शाश्वत सभ्यतागत संबंधों का उत्सव है।
श्री मोदी ने बताया कि यह मंच सदियों से चले आ रहे आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को एक साथ लाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को प्रदर्शित करती है।