बाकू, 18 नवंबर। केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों की सफलता भारत की वैश्विक छवि को मजबूत करती है, उनके निवेश नए अवसर पैदा करते हैं और उनके बच्चे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम करते हैं।
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी अजरबैजान के बाकू में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय प्रवासियों से मेंटर बनने, युवा उद्यमियों का मार्गदर्शन करने, भारत में निवेश बढ़ाने और देश की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदार बनने की अपील की। कार्यक्रम में 1,000 से अधिक भारतीय मूल के लोग उपस्थित थे। इनमें अंतरराष्ट्रीय तेल-गैस, आतिथ्य एवं कमोडिटी ट्रेडिंग क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अजरबैजान की विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे 380 भारतीय छात्र भी शामिल थे।
डॉ. पेम्मासानी ने भारतीय समुदाय की एकजुटता और संगठन क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने इंडियन-अजरबैजान एसोसिएशन, अजरबैजान-तेलुगु एसोसिएशन, बाकू तमिल संघम तथा इंडियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ अजरबैजान जैसी संस्थाओं का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी यह समुदाय आधुनिक, लचीला और अपनी जड़ों से जुड़ा भारत प्रस्तुत कर रहा है। भारत की डिजिटल क्रांति, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष कार्यक्रम और आर्थिक प्रगति का जिक्र करते हुए मंत्री ने युवाओं से अपनी दोहरी पहचान को गर्व के साथ अपनाने और प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक बहुसांस्कृतिक दृष्टिकोण के साथ जोड़ने की भी अपील की।
