अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में 31 दिसम्बर तक करें आवेदन | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में 31 दिसम्बर तक करें आवेदन

Date : 19-Nov-2025

 जयपुर, 19 नवंबर । कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर द्वारा अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में ऑनलाईन आवेदन लिए जा रहे हैे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के वे छात्र (केवल बालक) जो घर से दूर रहकर (जो जयपुर जिला मुख्यालय/नगर परिषद् सीमा से बाहर के निवासरत हो) जयपुर मुख्यालय पर कमरा किराया लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन कर रहे है। ऐसे छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रवेश माह अनुसार राशि 2000 रुपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माि‍ह के लिए) योजनान्तर्गत दी जाएगी।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों द्वारा उक्त योजना के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 31.12.2025 है। इच्छुक आवेदन एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से एवं http://sims.rajasthan.gov-in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी केे लिए कार्यालय के दूरभाष सं 0141-2785723 पर सम्पर्क करें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement