भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी का 64वां वार्षिक सम्मेलन 20-21 नवंबर को बेंगलुरु में | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी का 64वां वार्षिक सम्मेलन 20-21 नवंबर को बेंगलुरु में

Date : 19-Nov-2025

 नई दिल्ली, 19 नवंबर । इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम)​ का 64वां वार्षिक सम्मेलन 20​-21 नवंबर​ को बेंगलुरु ​के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएएम) में ​होगा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिकों सहित संबद्ध संस्थानों के शोधकर्ता भी इसमें भाग लेंगे।

कार्यक्रम में इतिहासकार अंचित गुप्ता एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी स्मारक व्याख्यान देंगे। एयर वाइस मार्शल दीपक गौड़ (सेवानिवृत्त) एयर वाइस मार्शल एमएम श्रीनागेश स्मारक व्याख्यान देंगे। सम्मेलन का एक अन्य महत्वपूर्ण व्याख्यान ‘जेमी होर्मूसजी फ्रामजी मानेकशॉ पैनल’ है​, जिसमें पिक्सल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीज के सीईओ और संस्थापक अवैस अहमद और इंडिगो एयरलाइंस के मुख्य उड़ान सुरक्षा अधिकारी कैप्टन ध्रुव रेब्बाप्रगदा सहित कई जाने-माने विशेषज्ञों के व्याख्यान ​होंगे।

इस सम्मेलन का विषय ‘एयरोस्पेस मेडिसिन में नवाचार: अनंत संभावनाएं’ है​, जो एविएटर्स की सुरक्षा और प्रदर्शन आवश्यकताओं को संतुलित करने में एयरोस्पेस मेडिसिन चिकित्सकों के अपनाए गए अभिनव दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालता है। सम्मेलन में 100 से अधिक वैज्ञानिक शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे​, जिससे प्रतिनिधिगण वैज्ञानिक चर्चाओं, प्रस्तुतियों और नेटवर्किंग अवसरों का लाभ उठाएंगे। इसका उद्देश्य देश में एयरोस्पेस चिकित्सा अनुसंधान और नीति के भविष्य को आकार देना है।

​रक्षा मंत्रालय के अनुसार 1952 में स्थापित इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन भारत में एयरोस्पेस चिकित्सा के ज्ञान और अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एकमात्र पंजीकृत संस्था है। यह विशिष्ट और प्रमुख संस्थान देश के अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के मानवीय पहलुओं सहित सैन्य और नागरिक एयरोस्पेस चिकित्सा से संबंधित है। अनुसंधान को आगे बढ़ाने, ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और एयरोमेडिकल चुनौतियों के समाधान खोजने के उद्देश्य से इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ​का वार्षिक वैज्ञानिक सम्मेलन 1954 से आयोजित ​किया जा रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement