Quote :

कमजोर आदमी हर काम को असम्भव समझता है जबकि वीर साधारण - मदन मोहन मालवीय

Science & Technology

Apple इस तरह बदलेगा डिजाइन और फीचर्स: आईफोन 17 प्रो मैक्स

Date : 29-Oct-2024

 अगले साल आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च की तैयारी की जा रही है, जिसमें आईफोन 17 प्रो मैक्स को नए और अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ फीचर्स में भी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि एपल नए आईफोन 17 प्रो मैक्स में क्या बदलाव ला सकती है।

आईफोन निर्माता कंपनी एपल आगामी आईफोन 17 सीरीज पर काम कर रही है। आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद से इस नई सीरीज के बारे में चर्चा तेज हो गई है। इंटरनेट पर इसके बारे में लगातार लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स को नए और अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल सितंबर में आईफोन का रंग-रूप पूरी तरह से बदल सकता है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की स्क्रीन में भी अपडेट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, एपल आईफोन के डिस्प्ले में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को एपल वॉच की तकनीक के साथ मिला सकती है।

iPhone 17 Pro Max: क्या होगा नया डिजाइन? एपल आईफोन 17 प्रो मैक्स में 5 बड़े बदलावों की संभावना जताई जा रही है।

iPhone 17 Pro Max में छोटे डायनामिक आइलैंड के साथ नया फेस आईडी सिस्टम मिलने की संभावना है।

अगले साल के प्रो मॉडल में अपग्रेडेड 48MP टेलीफोटो कैमरा और 24MP सेल्फी कैमरा की उम्मीद है।

इसमें बेहतर प्रदर्शन और AI फीचर्स के लिए 12GB रैम के साथ A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है।

एपल iPhone 17 Pro Max के लिए एक एक्सक्लूसिव बटन पेश कर सकता है, जो वॉल्यूम और एक्शन बटन दोनों फंक्शन को नियंत्रित करेगा।

आईफोन 17 प्रो मैक्स नए ग्रीन टाइटेनियम या टील टाइटेनियम रंग में लॉन्च किया जा सकता है।

आईफोन में एपल वॉच जैसी तकनीक

एक कोरियाई वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple Watch Series 10 के लेटेस्ट वर्जन में डिस्प्ले का स्वरूप बदला गया है। इसी तरह का बदलाव अगले साल लॉन्च होने वाले एपल आईफोन के डिस्प्ले में भी किया जा सकता है। Apple Watch Series 10 में LTPO3 डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। हालांकि, एपल ने इन बदलावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement