रायपुर /बीजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगल में शनिवार सुबह डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। बीजापुर पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं । मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शुक्रवार शाम सुरक्षाबल के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पोमरा के जंगल में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति है। इस सूचना पर शनिवार सुबह करीब 7ः30 बजे जंगल में दबिश दी गई। करीब आधा घंटे बाद नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/मुकुंद