पटना, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को पटना पहुंचे। वे चार दिवसीय बिहार यात्रा पर पहुंचे हैं और शुक्रवार रात पटना में ही विश्राम करेंगे।
सरसंघचालक 26 तारीख को बक्सर में होने वाले राम कथा जानकी विवाह में शामिल होंगे। इसके अगले दिन 27 तारीख को छपरा में होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा 28 तारीख को वे दरभंगा में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा