भारत विकास परिषद 14 दिसम्बर को 60 दिव्यांगजनों को लगाएगा कृत्रिम अंग | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

भारत विकास परिषद 14 दिसम्बर को 60 दिव्यांगजनों को लगाएगा कृत्रिम अंग

Date : 19-Nov-2025

 पूर्वी चंपारण,19 नवंबर ।

भारत विकास परिषद उत्तर बिहार प्रांत ( पूर्वी क्षेत्र) के तत्वावधान में भारत विकास परिषद दिव्यांग न्यास , पुणे के सहयोग एवं मार्गदर्शन में 60 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ -पांव एवं पोलियो कैलिपर प्रदान की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जीवन में आगे बढ़ते कदमों को कई बार तन की बाधा रोक देती है। मन भी ठहर जाता है।

किसी हादसे में चोट , जन्मजात विकृति ,कुष्ठ रोग या गंभीर बीमारियों के कारण हाथ या पैर गंवा चुके ऐसे लोगों के जीवन में नया कदम बढ़ाने का हौसला व हिम्मत भारत विकास परिषद दे रहा है ।

उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद दिव्यांग न्यास पुणे के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आगामी 14 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर स्थित एल.एस.कॉलेज हेल्थ सेंटर में दिव्यांग सेवा शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी दिव्यांग बन्धु इस शिविर का हिस्सा बनना चाहते हैं वे अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कुल 60 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन ज्यादा होने पर अगले शिविर के लिए उनका नाम सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद का लक्ष्य है देश के सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हेतु चेतना जागृत करना।

इस संगठन का उद्श्यों में समाज के दीन एवं असहायजनों की सहायता, बच्चों में संस्कार के प्रति जागरूकता और महिलाओं में स्वावलंबन के क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना मुख्य है। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विमल किशोर उप्पल के संयोजन में उत्तर बिहार प्रांत की रक्सौल शाखा समेत सभी शाखाओं की महती भागीदारी के साथ मानवता को समर्पित यह कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि परिषद दीर्घकालीन दृष्टि से " दिव्यांग केन्द्र" स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत है।

भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के रजनीश प्रियदर्शी ने कहा कि परिषद सेवा और सहयोग के उद्देश्य से ही यह नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन करती आ रही है। फलस्वरूप पोलियोग्रस्त हाथ-पांँव कटे जीवन को उज्जवल कर सके , ऐसे लाभार्थी भारी वजन उठा सकें, लिख सकें, खाना खा सकें एवं आराम से चल सकें । ऐसे दिव्यांग व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठाते हुए अति शीघ्र क्रमशः इन संपर्क -सूत्र 9431403579,9431238455,8789141512,9708011702

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement