जींद, 19 नवंबर । आगामी एक दिसंबर को प्रदेशभर के स्कूलों के छात्र सीधे कुरूक्षेत्र से ऑनलाइन जुड़ कर गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूलों में बच्चे गीता के श्लोकों के गायन की रिहर्सल में जुटे हैं। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव एक दिसंबर को कुरुक्षेत्र से उचाना स्थित कन्या गुरुकुल खेड़ा के प्रांगण में ऑनलाइन 350 विद्यार्थी जुड़ेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी रणपाल श्योकंद ने कन्या गुरुकुल में निरीक्षण किया और बच्चों को गीता श्लोकों की रिहर्सल करते हुए सुना। प्राचार्या बंतो बैनीवाल ने हवन बेदी का निरीक्षण करवाया। जिसके सामने गीता के सभी 18 अध्याय से एक-एक श्लोक लिखवाया हुआ है।
रणपाल सिंह ने कहा कि गीता भगवान श्री कृष्णा के मुखारविंद से निकली अमृतवाणी है जो कर्म सिद्धांत को पुख्ता करके प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कर्तव्य परायणता को बढ़ाती है। जिला नोडल अधिकारी मा. रामप्रसाद ने बताया कि प्रत्येक खंड से 700 विद्यार्थी एक दिसंबर के दिन सीधे कुरुक्षेत्र से ऑनलाइन जुड़ेंगे। जिसमें गीता के प्रत्येक अध्याय से एक श्लोक यानी 18 श्लोक एक साथ उच्चरित होंगे। इससे पूर्व प्रति दिन निर्धारित विद्यालयों में एक पीरियड श्लोक उच्चारण का अभ्यास के लिए रखा गया है। इसी श्रृंखला में उचाना के 11 विद्यालयों में बच्चे अभ्यास करेंगे। कन्या गुरुकुल के अलावा श्री शिव सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां में 350 विद्यार्थी एक साथ श्लोक का उच्चारण करेंगे। इस अवसर पर उचाना के नोडल अधिकारी सुनील दत्त, शीशपाल शास्त्री, राजेश शर्मा, अजमेर, सुनील मोर मौजूद रहे।
