कई तारीखें इतिहास में अमर हो जाती हैं। ऐसी ही तारीख है-10 जून। यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए मील का पत्थर है। यह वही तारीख है जब भारतीय टीम को पहली बार लार्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून, 1986 को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर आकाश चूमा। लार्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। वहां जीत दर्ज करना अपने आप में क्रिकेट के हज के बराबर है।