Quote :

लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने की दिशा में पहला कदम है - टोनी रॉबिंस

National

धान बुआई का रकबा बढ़ा

Date : 22-Sep-2023

 नई दिल्ली, 22 सितंबर। धान बुआई के रकबे में इस साल बढ़त दर्ज की गई है। अभी तक 411 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई की जा चुकी है जबकि दलहन की फसलों के रकबे में कमी देखी गई है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति रिपोर्ट जारी कर कहा कि श्रीअन्न/मोटे अनाज बुआई का रकबा भी बढ़ा है। अभी तक 186 लाख हेक्टेयर में श्रीअन्न की बुआई की जा चुकी है। पिछले वर्ष इस समय तक 183.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई हो पाई थी। गन्ने की 59.91 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती हुई है। पिछले वर्ष इस अवधि में 55.66 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती हो पाई थी।

मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष खरीफ फसल की बुआई 1102.99 लाख हेक्टेयर को पार गई है जबकि पिछले वर्ष इस समय तक 1099.23 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो पाई थी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement