यूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन | The Voice TV

Quote :

भविष्य का निर्माण करने के लिए सपने से बढ़कर कुछ नहीं है - विक्टर ह्यूगो

National

यूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन

Date : 13-Jun-2024

 
गाजियाबाद, 13 जून । आगामी रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 08 बजे के बजाय दो घंटे पहले 06 बजे से आरंभ होंगी। एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया गया है ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं। नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं। रविवार को सामान्यत: ट्रेन सेवाएं सुबह 08 बजे से रात्रि के 10 बजे तक उपलब्ध रहती हैं लेकिन 16 जून को नमो भारत ट्रेन सेवाएं सुबह 06 से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध होंगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement