गोबर के गुलाल से होगी गौ भक्तों की होली
लखनऊ। इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ भक्तों की होली कुछ खास होगी, क्योंकि इस बार होली के रंग गोबर के गुलाल से खेले जाएंगे। यह गुलाल अयोध्या के गौ सेवा कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह द्वारा तैयार किया गया है, और इसे लखनऊ सहित कई अन्य जनपदों में गौ भक्तों को भेजा गया है। गोबर के गुलाल के साथ रंग और अबीर की होली इस बार और भी खास हो गई है।
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गोबर का गुलाल तन, मन और जीवन को पवित्र बनाने में मदद करेगा। इसे तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगा। गोबर से गुलाल बनाने के बाद इसे गौ भक्तों की मांग के अनुसार भेजा गया है। लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी रविकांत ने बताया कि वे सूखी होली खेलने के लिए गोबर के गुलाल का उपयोग करेंगे। यह गुलाल दिखने में आम गुलाल जैसा ही है, और इसकी खुशबू भी गुलाल जैसी आती है। रविकांत ने पांच रंग के गुलाल खरीदे हैं, जो होली के दिन उनके परिवार द्वारा भरपूर उपयोग किए जाएंगे।
प्राकृतिक तरीके से तैयार हो रहा गोबर गुलाल
राजेन्द्र सिंह ने बताया कि देश में गोबर की कोई कमी नहीं है, इसलिए उन्होंने इस गोबर से गुलाल बनाने की योजना बनाई। पहले गोबर से गणेश लक्ष्मी और दीपक जैसी मूर्तियों का निर्माण किया गया, फिर गोबर को धूप में सुखाकर महीन चूर्ण बना कर गुलाल तैयार किया गया। यह गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक तरीके से बनाया गया है, जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता।