Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

National

इंफाल में आईएमए के संग बैठक में अमित शाह ने की लोगों से शांति की अपील

Date : 30-May-2023

 इंफाल, 30 मई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह इंफाल में महिला नागरिक समाज (आईएमए) के साथ ब्रेकफास्ट के दौरान बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री शाह ने आईएमए की समस्याओं और शिकायतों का निपटारा करने का आश्वासन दिया। अमित शाह ने सभी से हिंसा त्यागकर सामूहिक रूप से शांति बनाए रखने का अपील की। इस संबंध में उन्होंने आईएमए से अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार दिवसीय दौरे पर सोमवार (29 मई) की रात 9:20 बजे हिंसाग्रस्त मणिपुर पहुंचे हैं। शाह बीएसएफ के विमान से इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे और सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे।

बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार, राज्य के कुछ कैबिनेट मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी तपन कुमार डेका, मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी एवं गृह विभाग के शीर्ष अधिकारी, राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के साथ अमित शाह ने विस्तार से चर्चा की। बैठक में हिंसाग्रस्त राज्य की समग्र स्थिति की समीक्षा की गयी।

बीती रात हुई बैठक में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करने, राहत कार्यों में तेजी लाने, पेट्रोल, एलपीजी गैस, चावल और अन्य दैनिक जरूरतों की चीजें आम लोगों को उपलब्ध कराने जैसे कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement